जयपुरः शहर में पुलिस कॉन्स्टेबल की शुक्रवार तड़के नींद में ही हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। सोते समय हार्ट अटैक आने के कारण वे सुबह नहीं उठे तो परिजनों को पता चला। श्याम नगर थाने में कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद पर तैनात थे। सामोद थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एसएचओ (श्याम नगर) दलवीर सिंह ने बताया कि सामोद के सुल्तानपुरा गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र गुर्जर (52) की हार्ट अटैक से मौत हुई है। राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल ड्राइवर कैलाश चंद्र की करीब 27 साल की सेवा रही। वे करीब 8 साल से श्याम नगर थाने में कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद पर तैनात थे। सिंह ने कहा कि कैलाश चंद्र अनुशासित, सौम्य स्वभाव और सज्जन व्यक्तित्व के धनी के तौर पर जाने जाते थे। एक दिन पहले वह ड्यूटी कर अपने घर सामोद गए थे।
शुक्रवार तड़के नींद में ही हार्ट अटैक आने से कैलाश चंद्र की मौत हो गई। ड्यूटी पर आने के लिए सुबह 4 बजे उठने वाले कैलाश शुक्रवार को नहीं जागे। परिजनों के कमरे में जगाने जाने पर कैलाश चंद्र निढाल मिले। परिजनों ने तुरंत उन्हें सामोद के हॉस्पिटल पहुंचाया, डॉक्टर्स ने जांच करने के बाद कैलाश को मृत घोषित कर दिया। सामोद थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।