लुधियानाः पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने आज पुलिस लाइन में नशे के खात्मे के लिए पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि विभाग ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसने लुधियाना के तलवंडी कला गांव में कार्रवाई भी की है। सुबह चार से छह बजे तक नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाती है। इसी के तहत तलवंडी कलां से 5 आरोपियों को काबू किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस का काम नशे को खत्म करना है और पुलिस उसी पर फोकस कर रही है। लुधियाना पुलिस विशेष टीम बनाकर आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है। डीजीपी प्रतिदिन इस मुहिम की मॉनिटरिंग करते हैं जिसके लिए रोजाना लिस्टें आ जाती हैं। 467 एफआईआर दर्ज कर 623 आरोपियों को काबू किया है। इनसे 20 किलो हेरोइन, 15 किलो अफीम व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। वहीं कुल 18 कासो आप्रेशन पुलिस ने लुधियाना में किए हैं।
इसके अलावा आने वाले दिनों में वे शहर में ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीसीआर दस्तों में भी बड़े सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को लोगों के सहयोग की जरूरत है।