जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
लुधियाना: घट्टी मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय कार्तिक बग्गा की गोली लगने से हुई मौत के मामले में परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। परिजनों का कहना है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कार्तिक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले देर रात मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर दलित समाज ने बैठक कर यह फैसला लिया कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा और 29 अगस्त को लुधियाना बंद रखा जाएगा। इसी बीच शुक्रवार को लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा कार्तिक बग्गा के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।