नई दिल्ली: पुलिस ने हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी और मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बीसी रोड पर एक ड्रग तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान याकूब अली पुत्र मीन मोहम्मद, निवासी बाबू बारी होशियारपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी से 408 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस स्टेशन बस स्टैंड की एक पुलिस टीम ने बी.सी रोड बस स्टैंड जम्मू में नाका ड्यूटी के दौरान गुप्त सूचना पर तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना बस स्टैंड में एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस क्षेत्र में ड्रग सप्लाई की चेन को खत्म करने के लिए गहनता से काम कर रही है।