ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के मुलाजिमों ने नौ बोतल देसी शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई हरीश अधिकारी पुलिस थाना टाहलीवाल पर आधारित पुलिस टीम ने नंगल खुर्द में सुनील कुमार निवासी गांव नंगल खुर्द तहसील हरोली जिला ऊना के कब्जे से नौ बोतल शराब देसी संतरा बरामद की।इस संबंध में पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।