ऊना/सुशील पंडित : पुणे पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 7.15 ग्राम चिट्टा पकड़ा और दो युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिम गश्त करते हुए कलोह बेली के पास मौजूद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 05.65 ग्रांम चिट्टा बरामद किया गया । आरोपित को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान सुरिंदर कुमार निवासी गांव नंदपुर, तहसील अम्ब जिला ऊना के रूप में हुई है। आरोपित के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना हरोली के पुलिस मुलाजिम गश्त करते हुए पंडोगा बनखंडी में मौजूद थे तो गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर 1.50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया I आरोपित युवक को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित युवक की पहचान अजय कुमार सपुत्र हंस राज निवासी गांव हारमा, बल्याल, तह0 बडसर, जिला हमीरपुर के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।