पंचकूला: पुलिस ने अवैध खनन के मामलों में कड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में खनन सामग्री लेकर जा रहे वाहनों को पकड़ा है। एंटी इलीगल माइनिंट टीम इंस्पेक्टर हितेंद्र से मिली सूचना के अनुसार, रामगढ़ चौकी इंचार्ज तजिन्द्र पाल सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।
तजिन्द्र पाल की टीम ने रामगढ़ नाका पर अवैध खनन सामग्री लेकर जा रहे एक टिप्पर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। टिप्पर को रामगढ़ चौकी में खड़ा कर दिया गया था। इसके अलावा भी देर रात करीबन 12 बजे रायपुरी रानी थाना प्रभारी प्रीतम सिंह की टीम ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान गांव हंगोला के पास एक ट्रक को अवैध खनन सामग्री के साथ में पकड़ लिया।
पकड़े गए टिप्पर को रायपुर रानी थाना में खड़ा कर दिया गया था। दोनों ही मामलों में पुलिस के द्वारा सूचना तुरंत माइनिंग विभाग को दी गई थी। सूचना इसलिए दी गई ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। पंचकूला की पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त रुप से निगरानी और कार्रवाई की जा रही है।