ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के विभिन्न थानों के अन्तर्गत अवैध खनन अधिनियम के तहत 16 वाहनों के चालान करके वाहनों को कब्जे में लिया गया है जिन्हें आगामी कार्यवाही हेतु अदालत भेजा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हरोली में 06 टिप्परों व 02 पोकलेन मशीनों के चालान किए गए हैं। जबकि पुलिस

थाना गगरेट में एक टिप्पर का चालान व पुलिस थाना सदर ऊना में एक टिप्पर का चालान व पुलिस थाना टाहलीवाल में एक टिप्पर व एक ट्रैक्टर का चालान और पुलिस चौकी शहर ऊना में ट्रैक्टर का चालान व पुलिस चौकी पंडोगा में एक टिप्पर का चालान व पुलिस चौकी सन्तोषगढ में दो ट्रैक्टरों के चालान किए गए हैं
इन सभी 16 वाहनों के चालान करके वाहनों को कब्जे में लिया गया है जिन्हें आगामी कार्यवाही हेतु अदालत भेजा जा रहा है। इसी तरह सार्वजानिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 07 व्यक्तियों के चालान करके जुर्माने के रुप में 700/-रुपये वसूल किए गए हैं।