नई दिल्ली : सड़क हादसे में किसी की मौत हो जाए तो उसकी लाश का पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वह उसके परिजनों की तलाश करे। लेकिन यहां तो बिहार पुलिस की टीम ने कुचली हुई लाश को जैसे-तैसे उठाकर नहर में फेंक दिया। मुजफ्फरपुर से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। फकुली पुलिस ने मानवता शर्मसार करने वाली हरकत की है। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच- 22 पर दुर्घटना में मृत पड़े व्यक्ति की डेड बॉडी को उठाकर पुलिसवालों ने नहर में फेंक दिया।
इस दौरान किसी ने पुलिसवालों के इस कारनामे का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। लोग पुलिस की इस कारतूत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस पर लाश के साथ अमानवीय कृत्य की खबरें कई बार आयी हैं, लेकिन इस तरह से लाश को उठाने और नहर में गिराने का ऐसा वीडियो पहली बार सामने आया है। फकुली ओपी क्षेत्र के एनएच-22 पर ढोढी नहर पुल के निकट एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने अमानवीय कृत्य करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की बजाय नहर में फेंक दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य फकुली ओपी के पुलिसवालों का है, जो मृत व्यक्ति की डेड बॉडी को नहर में फेंकते दिखे। प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि कुछ पार्ट को पोस्टमार्टम के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। कुछ पार्ट जो सड़क से चिपक गया था, उसे नहर में प्रवाह कर दिया गया। लोगों के आरोप और वायरल वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है।