लुधियाना: सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चलते ऑटो में महिला से लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी रुपिंदर सिंह ने बताया कि घटना मलौत्रा इलाके में कल शाम हुई थी। एक महिला ने चलते ऑटो में लूट की कोशिश का विरोध किया और मदद के लिए शोर मचाया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इसी दौरान ऑटो चालक ने भी पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और SHO की अगुवाई में आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन, जेवरनुमा सामान और एक ऑटो बरामद किया है। डीसीपी ने बताया कि लोगों की सतर्कता और तुरंत सूचना देने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।