पंचकूला: सेक्टर-16 चौकी की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि आरोपियों के द्वारा सेक्टर-16 के अंतर्गत आते इलाके बुढ़नपुर से एक ई-रिक्शा चोरी कर लिया था।
इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया था। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी बुढ़नपुर के रहने वाले हैं। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि दोनों से पूछताछ की जा सके। इसके अलावा उनके द्वारा और भी जो चोरियां की गई हैं उसको सुलझाया जा सके।