मुंबई: बाबा सिद्धिकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्त है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार आरोपी का नाम अमोल गायकवाड़ बताया जा रहा है जो कि पुणे का रहने वाला है।
सूत्रों की मानें तो अमोल को क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने पुणे से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मामले का फरार आरोपी सुभम लोनकर को मुंबई में लाने और ले आने का काम अमोल गायकवाड़ ही देखता था।
26 आरोपी हुए गिरफ्तार
अब तक बाबा सिद्दकी मर्डर केस मामले में पुलिस की ओर से 26 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अभी भी तीन आरोपी वांटेड हैं। अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई कथित मास्टरमाइंड। कोर्ट ने उसके खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट जारी किया है। अब तक वो फरार है और संभवत यूएस कनाडा में रह रहा है।
3 आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
शुभम लोनकर नाम का शख्स भी चार्जशीट में शामिल है। उसके खिलाफ भी नॉन बेलबेल वॉरंट जारी हुआ है। इसके अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर भी इस चार्जशीट में अन्य वांछित आरोपी के तौर पर शामिल है। उसके खिलाफ भी नॉन बेलबेल वॉरंट जारी हुआ है।
गौरतलब है कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात मेंउनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसका कारण सलमान खान को बताया था। बता दें कि बाबा सिद्दीकी के सलमान खान से काफी अच्छे संबंध थे। सलमान खान हर साल उनके द्वारा आयोजित की गई ईद पार्टी में भी शामिल होते थे।