पंचकूला: कालका क्षेत्र में हुई लूट की गंभीर वारदात में पंचकूला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुलासा कर दिया है। 23 नवंबर की रात में करीबन 11 बजे मूल रुप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले और अब कालका में रह रहे एक व्यक्ति पर रेलवे ग्राउंड कालका के पास कुछ युवकों ने अचानक से हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति को घेरकर मारपीट शुुरु कर दी।
उसका फोन, 1000 रुपये नकद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लूट लिए और उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर 24 नवंबर को कालका थाना में लूट का मामला दर्ज कर लिया। इस मामले पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरु की गई।
कालका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह के नेतृत्व में एक खास टीम बनाई गई। टीम में मुख्य सिपाही वासू देव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। हमारी टीम ने गुप्त सूत्रों और इलाके की निगरानी के आधार पर 26 नवंबर को घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चारों आरोपी नाबालिग है। उनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच में है। शुरुआती जांच में इन युवकों ने वारदात में शामिल होने की पुष्टि की। पुलिस ने चारों को काबू करते हुए उनके पास से लूटा हुआ फोन भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी नाबालिग आरोपियों को उसी दिन जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सुधार गृह अंबाला में भेज दिया गया।