मोहालीः पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अंतरराज्यीय कारों और मोटरसाइकिलों को चुराकर दूसरे जिलों में बेचता है। इस संबंध में मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। पुलिस ने काबू किए चोरों से 4,08150 रुपये, 8 कारें और 8 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया उक्त आरोपी यहां से गाड़ियां चुराकर दूसरे जिलों में बेचते थे।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डाक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि जिले की पुलिस की ओर से शरारती अनसरों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत स्पेशल इंवेस्टीगेशन के पीपीएस कप्तान अमनदीप सिंह बराड़, पीपीएस के उपकप्तान गुरशेर सिंह संधू की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार ने टीम सहित मिलकर साल 2021 में मोहाली, हरियाणा, दिल्ली और यूपी के एरिया में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 6 मैंबरों को काबू करके उनके पास से 35 कार, स्कूटर और मोटरसाइकिल बरामद किए थे। इस दौरान जिले में वाहन चोरी होने के मामले में मुकद्दमा नंबर 12 तिथि 16-01-2023 अ/द 379, 411 भःद, थाना फेस-8 मोहाली में केस दर्ज था। जिसकी जांच के दौरान निम्नलिखित गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे बरामदगी की गई। इसके अलावा इस गिरोह को काबू करने से जिला मोहाली में वाहन चोरी होने के करीब 20 मामलों को ट्रेस करके 31 वाहनों को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इसके अलावा समराला पुलिस ने समराला इलाके में मोबाइल फोन लूटने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शादी के बाद घर का खर्च चलाने के लिए यह शख्स कारपेंटर से लुटेरा बन गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए डीएसपी वरयाम खैरा ने बताया कि हरदीप सिंह उर्फ मनी निवासी खटड़ा चौहराम डेहलों जिला लुधियाना जो कि समराला के खन्ना रोड़ के समीप कमल कालोनी में पिछले 4 महीने से किराये के मकान पर रह रहा है। काबू किया गया व्यक्ति भोले-भाले लोगों से मोबाइल छीनकर कर फरार हो जाता था। जिससे पुलिस ने 12 मोबाइल बरामद किए है।