अमृतसर: पुलिस ने लूट का मामला 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों से 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और हथियार भी बरामद किए गए हैं।
इस मौके पर डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर आलम विजय सिंह ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि यह मामला उस समय सामने आया था जब शिकायतकर्ता दविंदर सिहं गुजरात से कश्मीर जो रहा था। इस दौरान उसकी कार खराब हो गई।
उसने अपनी गाड़ी रियान स्कूल से करीबन 200 मीटर आगे खड़ी कर दी। तभी चार युवक स्विफ्ट कार में आए और 35,000 नकद तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए हैं। शिकायत मिलते ही एसएचओ मक्कूलपुरा जगजीत सिंह ने तुरंत टीमों का गठन किया और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों विक्रमजीत सिंह (उर्फ बिक्का), सुनील सिंह (उर्फ शीलू), पर्णम सिंह (उर्फ पंनी) और सतनाम सिंह (उर्फ हैप्पी) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्तौल 12,000 रुपये नकद, एक रेडमी फोन, एक हथियार और बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार भी बरामद की है। बाकी नकदी और बाकी सामान की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों की उम्र 28 से 33 वर्ष के बीच में है। जांच में यह सामने आया है कि विक्रमजीत सिंह पर 2024 का एक केस दर्ज है।
सुनील सिंह पर छह ग्राम हेरोइन रखने का मामला पहले से ही दर्ज है। पर्णम सिंह पर चार केस दर्ज हैं और सतनाम सिंह पर पहली एफआईआर है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा पाए। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी पहली बार इस तरह की लूट में शामिल हुए हैं और पर्यटकों को निशाना बनाते थे।