पठानकोटः राज्य सरकार लगातार पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया को खत्म करने के लिए पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर रही है और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। वहीं कई लोग अभी भी इस घिनोने कृत्य से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पठानकोट-अमृतसर रोड से सामने आया है, जहां, नशा तस्कर अवैध शराब ला रहे थे। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस विभाग के सहयोग से गाड़ी को रोका और गाड़ी से तलाशी दौरान 47 पेटी अवैध शराब बरामद की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईटीओ नरिंदर कौर वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पठानकोट में कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं और रोजाना भारी मात्रा में अवैध शराब पठानकोट लाई जा रही है और आज रात भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ संयुक्त अभियान चलाया और पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक नाका लगाया।
इस दौरान एक डस्टर गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया जिसमें से 47 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि जब आरोपियों से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि यह शराब धारीवाल से पठानकोट सप्लाई की जा रही थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।