पठानकोट: पिछले कुछ दिनों में जिले के बॉर्डर एरिया में हथियार मिलने और एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामलों के बाद हालात काफी नाजुक हो चुके हैं। अब इसी को देखते हुए और गणतंत्र दिवस के मौके पर पठानकोट में पुलिस ने कड़े सिक्योरिटी इंतजाम किए हैं।
इसके अंतर्गत इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर बमियाल सेक्टर और जम्मू-कश्मीर बॉर्डर से लगे एरिया में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अब पठानकोट में पंजाब पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
यह शहर के अलग-अलग मार्केट से होकर गुजर रहा है। पठानकोट पुलिस ने लोगों की सुरक्षा और पुलिस पर उनका भरोसा बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला है। इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी की है कि वो पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाएं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध चीज दिखे तो तुंरत पुलिस को बताएं।
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीश ने कहा कि रिपब्लिक डे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा को पूरे इंतजाम किए हैं। भारत-पाक बॉर्डर से सटे हुए इलाके हों या पठानकोट शहर के अंदरुनी हिस्से हर जगह पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
हर जगह पर नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो पूरे जोश के साथ रिपब्लिक डे मनाएं और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या चीज दिखे तो पुलिस को बताएं। फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य मकसद लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम रखना है।