फिरोजपुर: गांव लखोके बेहराम में नशे के सेवन से 24 घंटे के भीतर चार लोगों की मौत के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गए हैं। प्रशासन ने जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान एक ड्रग डीलर के गोदाम से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली गोलियाँ और कैप्सूल बरामद किए। वहीं आरोपी के घर से करीब तीन लाख रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपी मेडिकल होलसेल के आड़ में नशे का कारोबार करता था। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि मौतों के बाद पुलिस लगातार सक्रिय हो गई है। मेडिकल स्टोर्स की जांच की जा रही है और जिन पर नशा बेचने का शक है, वहां छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और फरार साथियों की तलाश जारी है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।