पंचकूला: पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस नशा तस्करी में शामिल आरोपियों के द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण जहां पर वह नशा सप्लाई करते हैं उन्हें गिरा रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज पंचकूला के खड़क मंगोली में हेरोइन तस्कर के द्वारा बनाए गए निर्माण को एंटीनारकोटिक सेल की टीम के द्वारा नगर निगम की मदद से धवस्त कर दिया गया।
एंटी नारकोटिक सेल के इंजार्च प्रवीण मलिक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा एक मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के अंतर्गत नशा तस्कर जो बार-बार नशा तस्करी कर रहे हैं उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए मकान गिराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पंचकूला पुलिस ने सीनियर अधिकारियों के दिशा निर्देश पर मोहन साहू बंजर नाम का आरोपी जो कि यहां पर नशा तस्करी की एक्टिविटी करता था।
आरोपी अपने रहने और छुपाने के लिए इस्तेमाल करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया गया है। उसके पास से 132 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद की गई थी। उनका कहना है कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी।
नगर निगम पंचकूला के जेई जयवीर सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नारकोटिक सेल की टीम के द्वारा सूचना मिली थी कि यहां पर नशा तस्कर का अवैध निर्माण हो रहा है। ऐसे में उन्होंने इस पर कार्रवाई करते हुए इसे गिरा दिया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और पंचकूला पुलिस के ज्वाइंट एक्शन के अंतगर्त यह कार्रवाई की गई है। यहां पर नशा तस्कर नशा तस्करी करने के लिए इस जगह का इस्तेमाल करता था। ऐसे में इसी वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।