अमृतसरः जिले की रूरल पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस ने हाल ही में भारी मात्रा में गुम हुए फोन बरामद किए है। रूरल पुलिस ने खास कैंपेन के तहत मोबाइल फोन असली मालिकों को लौटा भी दिए हैं।
SSP अमृतसर रूरल सोहिल मीर की लीडरशिप में चलाए गए मिसिंग मोबाइल आइडेंटिफिकेशन कैंपेन के तहत सिर्फ एक महीने के अंदर 300 गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर बरामद किए गए। इन मोबाइल फोन की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। ये सभी मोबाइल फोन एक खास सेरेमनी के दौरान उनके असली मालिकों को सौंपे गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह कामयाबी CIER पोर्टल और अमृतसर रूरल पुलिस की टेक्निकल टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है।
SSP सोहिल मीर ने कहा कि एक महीने पहले लोगों की जरूरतों को समझते हुए साइबर पुलिस स्टेशन के तहत CIER हेल्प डेस्क बनाया गया था। मोबाइल फोन लोगों के लिए सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि इमोशनली जुड़ी हुई चीज है, क्योंकि उनमें जरूरी डेटा और यादें होती हैं। टीम की तारीफ करते हुए SSP ने कहा कि पंजाब के दूसरे जिलों और पड़ोसी राज्यों से कई मोबाइल फोन ट्रेस करके वापस मंगाए गए, जो एक बड़ा चैलेंज था। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मोबाइल फोन मिलना उनके लिए बड़ी राहत की बात है। अमृतसर रूरल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल फोन खोने पर तुरंत पास के सांझ केंद्र में रिपोर्ट दर्ज करवाएं और CIER हेल्प डेस्क से संपर्क करें।