ऊना/सुशील पंडित: निदेशक पीएनबी आरसेटी ऊना सुधीर शर्मा ने बताया कि पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना जल्द ही कई नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना है। इन नए पाठ्यक्रमों में कंप्यूटर की मूल बातें (टैली/एकाउंटिंग सहित), फास्ट फूड स्टॉल उद्यमिता, पेपर कवर एवं फाइल निर्माण प्रशिक्षण, सॉफ्ट टॉय निर्माण, जूट उत्पाद निर्माण और मशरूम की खेती के प्रशिक्षण शामिल हैं।
सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि पीएनबी आरसेटी ऊना जिला का एकमात्र मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्र है, जो ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के समन्वय से संचालित है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी कम करना तथा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है।उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा लघु अवधि के निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी, बाजार सर्वेक्षण, स्वोट विश्लेषण, उद्यम संचालन से संबंधित व्यावहारिक कौशल में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। ये प्रशिक्षण 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं के लिए आयोजित किए जाते हैं। प्रशिक्षण अवधि के दौरान आवास और भोजन की सुविधा भी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों को सरकार द्वारा अनुमोदित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
शर्मा ने बताया कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कई युवक-युवतियां आज सफल उद्यमी बन चुके हैं और दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। प्रशिक्षण उपरांत संस्थान द्वारा दो वर्षों तक फॉलो-अप सहायता भी प्रदान की जाती है, जिसमें जरूरत पड़ने पर बैंकों से ऋण सुविधा (क्रेडिट लिंकिंग) के लिए मार्गदर्शन भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ निदेशक पीएनबी आरसेटी सुधीर शर्मा और संकाय आकाश भारद्वाज के कार्यालय दूरभाष नंबर 01975-223147 और 01975-294122 पर सम्पर्क कर सकते हैं।