नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के साथ साल 2026 में आज पहली ‘मन की बात की’। पीएम ने कहा कि ये साल 2026 की पहली मन की बात है। कल 26 जनवरी को हम अपना गणतंत्र दिवस मनाएंगे। इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी का यह दिन हमें अपने संविधान के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका देता है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत जरुरी है क्योंकि आज नेशनल वोटर्स डे है। मतदाता ही लोकतंत्र की जरुरी आत्मा होता है। जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बनता है तो पूरा मोहल्ला गांव या फिर शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदर करें और मिठाईयां बांटी जाएं। इससे लोगों में वोटिंग के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। 18 साल का होने पर वोटर के तौर पर खुद को जरुर रजिस्टर करें।
नदियों का किया जिक्र
नदियों को लेकर भी पीएम ने बात की। उन्होंने कहा कि – उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से होकर गुजरने वाली तमसा नदी को लोगों ने नया जीवन दिया है। अयोध्या से निकलकर गंगा में समाहित होने वाली यह नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों के जन-जीवन की धुरी हुआ करती थी परंतु प्रदूषण के कारण से इसकी अविरल धारा में रुकावट आने लगी थी।
इसके बाद यहां लोगों ने इसे एक नया जीवन देने का अभियान शुरु किया। नदी की सफाई की गई और उसके किनारों पर छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए। स्थानीय लोग कर्तव्य भावना से इस काम में जुटे और सबके प्रयास से नदी का पुनरुद्धार हो गया।
The first #MannKiBaat of 2026… Do tune in as we discuss a wide range of subjects.
https://t.co/YKPaREBkCg— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2026
आंध्र-प्रदेश के अनंतपुर का किया गया जिक्र
अनंतपुर का उदाहरण देते हुए पीएम ने कहा कि जो सूखे की गंभीर समस्या से जूझता रहा है और यहां की मिट्टी, लाल और बलुई है। यही कारण है कि लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए आस-पास लोगों ने जलाश्यों को साफ करने का संकल्प लिया गया है। फिर प्रशासन के साथ से यहां अनंत नीरु संरक्षणम प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है। इस प्रयास के अंतर्गत 10 से ज्यादा जलाश्यों को जीवन दान मिला है। जलाश्यों में अब पानी भरने लगा और इसके साथ ही यहां पर 7000 से ज्यादा पेड़ भी लगाए गए हैं।
भारत बना दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्टअप सिस्टम
भारत में आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इको-सिस्टम बन चुका है। स्टार्टअप इंडिया की इस अदभूत यात्रा के हीरो हमारे युवा साथी हैं। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर उन्होंने जो Innovation किए हैं वो इतिहास में दर्ज हो रहे हैं। AI Space, Nuclear Energy, Semiconductors, Mobility, Green Hydrogen, Biotechnology आप नाम लें और कोई न कोई भारतीय स्टार्टअप उस सेक्टर में काम करते हुए नजर आएंगे।