राजकोटः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा की। पीएम ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया, फिर फूल अर्पित किए और पंचामृत से अभिषेक किया। बाद में प्रधानमंत्री ने पुजारियों और स्थानीय कलाकारों से भी मुलाकात की। इस दौरान मोदी ढोल बजाते भी दिखे। थोड़ी देर में पीएम सद्भावना ग्राउंड पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
PM Modi ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा, शौर्य यात्रा में बजाया डमरू#news #UPDATE #PMModi #SomnathTemple #pooja #latelate Modi Leads Shaurya Yatra Honoring Somnath Temple Warriors, #TANdooriDayswithFoxtal Prime Minister of India pic.twitter.com/4kB7t3j8pQ
— Encounter India (@Encounter_India) January 11, 2026
इससे पहले पीएम ने ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। यह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक औपचारिक शोभा यात्रा है। पीएम ने एक किमी लंबी यात्रा के दौरान डमरू भी बजाया। PM मोदी शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे। यहां सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का नाम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ PM ने ही रखा है। यह 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। सोमनाथ में अपने दौरे के पहले दिन, प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, ऊं मंत्र के सामूहिक जप में हिस्सा लिया और ड्रोन शो देखा।