नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नया अभीयान शुरू किया है। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़ किया गया है। पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह तिरंगे की तस्वीर लगा दी है। 28 जुलाई को प्रधान मंत्री ने ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बात की थी और लोगों से harghartiranga.com वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया था।
भाजपा ने अभियान के लिए “व्यापक तैयारियां” की हैं और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सभी पदाधिकारियों को इसकी सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एक बयान में कहा था कि भाजपा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी।