Advertisements
Ad 6
Advertisements
Ad 8
Advertisements
Ad 7

‘मन की बात’ में बोले PM Modi : 21वीं सदी में देश विकसित भारत की ओर अग्रसर

‘मन की बात’ में बोले PM Modi : 21वीं सदी में देश विकसित भारत की ओर अग्रसर ‘मन की बात’ में बोले PM Modi : 21वीं सदी में देश विकसित भारत की ओर अग्रसर

नई दिल्ली : 28 जुलाई को देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने मनी की बात के 112 वे एपिसोड को संबोधित किया था। तब उन्होंने पेरिस ओलंपिक, मैथ्म ओलंपियाड, वनो संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में चर्चा की थी। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 113वें एपिसोड का प्रसारण किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा कि आज देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों पर बात करेंगे। 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है ।” 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला National Space Day मनाया। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति Point पर सफलतापूर्वक landing की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना।’

पीएम मोदी ने कहा कि देश युवाओं को स्पेस सेक्टर में सुधारों से काफी फायदा हुआ है। इसलिए उन्होंने अपने साथ Spacetech Start-Up GalaxEye की टीमसे स्पेस सेक्टर को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा, ‘इस साल मैंने लाल किले से बिना Political background वाले एक लाख युवाओं को Political system से जोड़ने का आह्वाहन किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने के लिए तैयार बैठे हैं।’

बता दें कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 22 भाषाओं और 29 बोलियों के साथ-साथ 11 विदेशी भाषाओं में किया जाता है। इनमें तिब्बती, फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, बर्मी, बलूची, अरबी, फारसी, पश्तो, दारी, और स्वाहिली शामिल हैं।

पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा। देश के लोगो ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इसी गांव में रहते हैं ‘हूलॉक गिबन’, जिन्हें यहां ‘होलो बंदर’ कहा जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि पशुओं के प्रति प्रेम में अरुणाचल प्रदेश के युवा-साथियों ने 3-D printing technology का उपयोग करना शुरू किया है। नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में ये टीम जानवरों के अलग-अलग हिस्सों की 3-D printing करती है। मध्य-प्रदेश के झाबुआ में सफाई-कर्मीयो ने ‘Waste to Wealth’ का संदेश एक पार्क में कचरे से अद्भुत Art Works तैयार कर दिया है।

पीएम ने आगे कहा कि हमने 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उसी दिन पूरी दुनिया में ‘विश्व संस्कृत दिवस’ भी मनाया गया। आज भी देश-विदेश में संस्कृत के प्रति लोगों का विशेष लगाव दिखता है। दुनिया के कई देशों में संस्कृत भाषा को लेकर तरह-तरह की research और प्रयोग हो रहे हैं।’

प्रसारण के अंत में पीएम ने कहा कि बच्चों का nutrition देश की प्राथमिकता है। इसलिए हर साल 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच पोषण माह मनाया जाता है। पोषण को लेकर लोगों को जागरूक बनाने के लिए पोषण मेला, एनीमिया (anemia) शिविर, नवजात शिशुओं के घर की visit, seminar, webinar जैसे कई तरीके अपनाए जाते हैं। आंगनवाड़ी के तहत mother and child committee की स्थापना भी की गई है। ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ इस अभियान के द्वारा बच्चों के संतुलित विकास पर फोकस किया गया है।

Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.


Encounter India 24 Years Celebration
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page