नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 29-30 अगस्त को जापान और 31 अगस्त-1 सितंबर को चीन के दौरे पर हैं। जापान में वह अपने समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ मुलाकात करेंगे वहीं चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में भी शामिल होने वाले है। सम्मेलन में पीएम मोदी की शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मुलाकात होगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
बता दें पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यो में पहुंच चुके हैं। वह जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर वहां पर पहुंचे हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जहां दोनों देशों के बीच में रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
Addressed a business event in Tokyo. The presence of Prime Minister Ishiba made this even more special, also indicating the priority we accord to bilateral economic linkages.
Spoke about India’s deep economic ties with Japan and also listed areas where cooperation can deepen in… pic.twitter.com/mfBpv1TCQf
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
अपने एक्स पर पीएम ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को लगातार मजबूत कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वह पीएम शिगेरु इशिबा समेत बाकी नेताओं के साथ मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं। मोदी ने उम्मीद जताई है कि यह दौरा दोनों देशों के बीच में मौजूदा साझेदारी को और भी गहरा बनाएगा और मदद के नए अवसर खोलेगा।
Read in English:
PM Modi Arrives in Tokyo for Summit Talks with Japan’s PM Ishiba
東京に到着しました。インドと日本が開発協力を引き続き強化する中、本訪問では石破総理をはじめとする方々と意見交換し、既存のパートナーシップを深化させ、新たな協力の可能性を探る機会となることを期待しています。@shigeruishiba pic.twitter.com/h4ZahMDIk2
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
भारतीय प्रवासी समुदाय की ओर से पीएम मोदी का जापन पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जापानी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत गायत्री मंत्र और बाकी मंत्रों का पाठ करके किया। राजधानी पोशाक पहने जापानी लोगों ने पीएम के स्वागत में राजस्थानी लोकगीत गाए।
इसलिए खास है पीएम का जापान दौरा
जापान पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत में अगले दस साल के लिए 10 ट्रिलियन येन निजी निवेश की घोषणा कर सकता है। 2022 में तय किए गए 5 ट्रिलियन येन के लक्ष्य से कहीं बड़ा कदम होगा। इसके अलावा जापान मेक इन इंडिया विजन और आत्मनिर्भर भारत का भी बड़ा समर्थक है और मारुति सुजुकी अब भारत से इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात भी शुरु करेगी। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी परियोजना दोनों देशों की साझेदारी का उदाहरण भी हैं। इसके अलावा भारत और जापान सेमीकंडक्टर, दुर्लभ खनिज और स्वच्छ एनर्जी आपूर्ति को लेकर एक नया आर्थिक सुरक्षा ढांचा भी तैयार करने के लिए सहमत हो सकते हैं। ऐसा करने से भारत की चीन पर निर्भरता कम होगी।
Addressing the India-Japan Economic Forum in Tokyo. Strong business ties between our nations are a vital element of our friendship. https://t.co/OUSvy98eJo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2025
जल्द भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा
पीएम ने टोक्यो में कहा – ‘आज भारत में राजनीतिक स्थिरता है, आर्थिक स्थिरता है, नीतियो में पारदर्शिता है और फैसलों में पूर्वानुमान की क्षमता भी है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में बहुत जल्द भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है’।