नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी पाकिस्तान के साथ सीजफायर के 51 घंटे के बाद देशवासियों से मीडिया के माध्यम से लाइव होकर रूबरू हुए। इस दौरान मोदी ने कहा कि बीते दिनों में भारत का सामर्थ्य और संयम पूरी दुनिया ने देख लिया है। इसलिए वह भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को देशवासियो की ओर से सलाम करता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम सिर्फ नाम नहीं है। यह देश के न्याय की अखंंड प्रतिज्ञा है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों पर हमका कर संगठनों के भौतिक ढांचे को नष्ट कर उनके मनोबल को तोड़ दिया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्र लंबे समय से वैश्विक आतंकवाद के लिए प्रजनन स्थल के रूप में काम करते रहे हैं।.
इंडियन आर्मी ने उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया, जो आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था। दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान सीमा पर वार के लिए तैयार था, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है। यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन युग आतंकवाद का भी नहीं है। टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।