नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के स्वदेशी 4G नेटवर्क को लॉन्च कर दिया है। ओडिया के झारसुगुड़ा से पीएम मोदी ने यह नेटवर्क लॉन्च किया है। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के लिए इसे एक जरुरी कदम भी बताया जा रहा है। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क कंपनी ने 25 साल पूरे होने पर लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य देश के ग्रामीण इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी को पहुंचाना है। प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स लंबे समय से 4G सर्विस ऑफर कर रहे थे और अब 5G में अपग्रेड कर रहे हैं। इसी बीच बीएसएनएल 4G ऑफिशियल तौर पर अभी लॉन्च हुआ है। बीएसएनएल अब जाकर इस रेस में शामिल हुआ है।
The double-engine government is committed to accelerating the pace of development in Odisha. Addressing a programme during the launch of various projects in Jharsuguda. https://t.co/XpQjHIuMXR
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2025
जुड़ेंगे नए सब्सक्राइबर्स
बीएसएनएल 4G के लॉन्च पर अधिकारियों ने इसको डिजिटल इंडिया के लिए एक नया माइलस्टोन बताया है। उनका कहना है कि इससे अब 20 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़ेंगे। कंपनी का कहना है कि स्वदेशी 4G नेटवर्क का रोलआउट पीएम के डिजिटल इंडिया विजन के अनुसार है। ये कंपनी के 5G अपग्रेड का रास्ता बनाएगा।
मोबाइल टावर का भी किया उद्घाटन
बीएसएनएल 4G लॉन्च के साथ ही पीएम मोदी ने 97,500 मोबाइल टावर का भी उद्घाटन किया है। इसमें 92,600 4G पर काम करेंगे। इन टावर को बनाने के लिए करीबन 37 हजार करोड़ का खर्च आता है। ये टावर पूरी तरह से भारतीय टेक्नोलॉजी पर ही काम करते हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा भारत की विकास की कहानी में एक जरुरी भूमिका निभाएगा।
पीएम ने कहा कि ओडिशा को प्रकृति ने काफी कुछ दिया है। ओडिशा ने कई दशकों तक मुश्किलें झेली हैं परंतु यह दशक ओडिशा को समृद्धि की ओऱ ले जाएगा। केंद्र सरकार ने हाल ही में ओडिशा के लिए दो सेमीकंडक्टर यूनिट्स को भी मंजूरी दी है। यहां एक सेमिकंडक्टर पार्क भी बनेगी। बीएसएनएल अधिकारियों की मानें तो ये नेटवर्क क्लाउड बेस्ड है। इसे भविष्य में भी अपग्रेड कर सकते हैं। कंपनी की मानें तो इस प्रोजेक्ट के जरिए 26,2700 से ज्यादा गांवों को जोड़ा जाएगा जिसमें 2472 नंबर पर ओडिशा शामिल है। इस विस्तार का मकसद डिजिटल एक्सेस लोगों की भागीदारी और कम्युनिकेशन को बढ़ाना है।