नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को बैंगलुरु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर की कनेक्टिविटी को नया रुप देने के लिए कई बड़े ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। उन्होंने भारत की सिलिकॉन वैली कहने वाले इस शहर को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों की भी सौगात दी। इसके अलावा उन्होंने बैंगलुरु की नम्मा मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया।
पीएम ने अपने संबोधन में जहां बैंगलुरु को नए भारत के उदय का प्रतीक बताया। वहीं देश की इकोनॉमी पर भी इस दौरान उन्होंने बात की। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया ने अब भारत का नया चेहरा देखा है।
भारत को जल्द मिलेगी मेड इन इंडिया की चिप
कर्नाटक के बैंगलुरु में कई सारी परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में भी बात की। पीएम ने कहा कि इसके पीछे बहुत अहम रोल हमारी टेक्नोलॉजी और डिफेंस में मेक इन इंडिया (Make In India) की ताकत का रहा है। इसमें बैंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है। भारत को जल्द ही मेड इन इंडिया की चिप भी मिलने वाली है।
Connectivity projects being launched in Bengaluru today will make travel smoother, faster and more convenient, while also boosting economic growth. https://t.co/UQgtiBfwqA
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2025
पीएम मोदी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह पहली बार बैंगलुरु आए हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके हमारी क्षमता भी देखी है। आतंकवाद के बचाव के लिए आए पाकिस्तान को चंद घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर भी होना पड़ा और पूरी दुनिया ने इस नए भारत का एक नया चेहरा देखा।
जल्द बनने वाले हैं टॉप-3 इकोनॉमी
भारतीय तकनीक और डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया की ताकत का जिक्र करते हुए पीएम ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ती हुई इकोनॉमी है और बीते 11 साल में बहुत बड़ा बदलाव भी देखने को मिला है। पीएम ने कहा कि 11 साल पहले हमारी इकोनॉमी दुनिया में 10वें नंबर पर थी पर अब हम लोग पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं हम बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर बढ़ रहे हैं।