ऊना/सुशील पंडित: जिला विकासखंड ऊना की ग्राम पंचायत बसोली में पीर लखदाता महादंगल का आयोजन 7 व 8 दिसंबर को समस्त गांव वासियों के तत्वाधान से गांव के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रांतो के जाने-माने नामी पहलवान अपना जौहर दिखाएंगे, और अंतिम मुकाबले में विजेता रहे पहलवान को उचित इनाम दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए प्रधान ग्राम पंचायत बसोली शशि देवी व पीर लखदाता दंगल कमेटी बसोली के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव वासियों द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गांव के सभी लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन ऐतिहासिक पीर निगाह नामक धार्मिक स्थल जोकि लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक है, के उपलक्ष पर यह दंगल करवाया जाता है, और इस दंगल में विभिन्न प्रांतो के नामी पहलवान अपना जौहर दिखाते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि इस महा दंगल में अपनी उपस्थिति दर्ज कर पीर लखदाता का आशीर्वाद प्राप्त करें।