कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास बुधवार अल सुबह सड़क हादसा हो गया। जहां सड़क हादसे में मछली लादकर ले जा रही एक टाटा पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें लदी सैकड़ों मछलियां हाईवे पर दूर तक फैल गईं। इस दौरान सड़क पर मछलियों का ढेर लग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव से भारी भीड़ मौके पर पहुंची और वहां से मछलियां एकत्रित करके लूटने की लोगों में होड़ लग गई। गांव वासियों ने जमकर मछली बटोरी और बोरों-बर्तनों में भरकर अपने घरों को ले गए। हाईवे पर मछली फैलने और ग्रामीणों की भीड़ जमा होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी संख्या में सड़क पर मछली बिखरी हुई है।
लेकिन लोग हादसे में घायल चालक को उठाकर अस्पताल नहीं ले जा रहे, बल्कि चालक की गाड़ी पलटने से सड़क पर गिरी मछलियों को उठाने की होड़ में लगे हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ा। जिसके बाद घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सड़क पर पलटी गाड़ी को सीधा करवाकर ट्रैफिक को दोबारा से शुरू करवाया।