लुधियानाः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं पुलिस भी इन लूटेरों पर लगाम कसने के लिए कुछ भी करती हुई नजर नहीं आ रही है। इसका ताजा उदाहरण जैन कॉलोनी से सामने आया है, जहां लूट के 16 दिन बाद भी पुलिस कार्रवाई न होने के चलते व्यक्ति परेशान है। दरअसल, जैन कॉलोनी निवासी और एमजेएस अस्पताल, दरेसी में फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाले ओपी सिंह के साथ 30 जून की रात लूट हुई थी। डाबा रोड पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने उनकी गर्दन पर दात तानकर 12,000 रुपए नकद, मोबाइल फोन, कपड़े, घर की चाबियां और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया था। ओपी सिंह को ट्रेन से मथुरा जाना था, लेकिन लूट की वारदात के चलते उन्हें अपना सफर केंसिल करना पड़ा।
Punjab News: Physiotherapist से दात के बल पर लूट, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो#Twitter #VIDEO #viralvideo #StockMarketUpdate #Madurai #AliaBhatt #MostHappeningAP pic.twitter.com/IASdxScaps
— Encounter India (@Encounter_India) July 16, 2025
ओपी सिंह ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पास में मौजूद एक सुरक्षा गार्ड से फोन लेकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बाद में वे शेरपुर पुलिस चौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दी, लेकिन एफआईआर दर्ज करने की बजाय उन्हें एएसआई प्रितपाल सिंह का नाम और फोन नंबर लिखी एक पर्ची थमा दी गई। अब जब मामला मीडिया में आया है, तब पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि केस को हल किया जाएगा और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठा किए हैं, जिसमें पूरी घटना कैद है। इसके बावजूद, 16 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ओपी सिंह ने कहा कि उसे अब भी न्याय की उम्मीद है। वहीं एएसआई प्रितपाल सिंह ने कहा कि लुटेरों को जल्द दबोच लिया जाएगा। पिछले करीब 15 दिन से पुलिस लगातार काम कर रही है।