झालावाड़ः शादी समारोह में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गाड़ी में आए बदमाशों ने पहले फोटोग्राफर को पीछे से टक्कर मारी, जैसे ही फोटोग्राफर मुड़ा तो उसके सीने में गोली मार दी गई। गोली लगते ही वह नीचे गिर गया। घटना के बाद लोगों ने उसको डग के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
जानकारी देते हुए डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि मेघवाल मोहल्ले में प्रकाश मेहरा के बेटे की शादी समारोह के कार्यक्रम चल रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे महिलाएं धोली कलश लेने जा रही थी। इस दौरान फोटोग्राफर शंभू सिंह पीछे चल रहा था। इस दौरान नीले रंग की कार में आए बदमाशों में से एक बदमाश ने उसके सीने पर फायर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के इलाके में नाकाबंदी कराई गई और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गोली चलाने के कारण क्या रहे, इसकी जांच की जा रही है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि वीरवार शाम करीब 5.30 बजे मेघवाल मोहल्ले में फायरिंग कर एक फोटोग्राफर की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंभू सिंह (20) निवासी लहसुड़िया (डग) के रूप में हुई। आरोपी नीले रंग की गाड़ी में आए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है।
डग थाना सीआई पवन कुमार मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद सोंधिया समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और सुवासरा रोड को जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर और कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी, इससे तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए 10 थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई और स्थिति से निपटा गया।