फगवाड़ा,राजेश : व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरु हरगोविंद नगर में स्थित एक कोठी में एक व्यक्ति ने संदिग्ध अवस्था में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान जगजीत पुत्र आत्मा राम के तौर पर हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।जानकारी देते हुए एएसआई परमजीत ने बताया कि वह एएसआई सुनील के साथ हरगोविंद नगर में कोठी नंबर 204 में पहुंचे। जहां जगजीत सिंह का शव फंदे से लटका मिला।
उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी कुलविंदर सिंह सोढ़ी ने सूचना दी थी के उनके साथ वाली कोठी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जगजीत सिंह इस कोठी में साफ सफाई का काम करता था। एएसआई ने बताया कि कोठी के मालिक के आने पर उनके बयानों पर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
