कपूरथलाः गांव कांजली के पास श्रद्धालुओं से भरा छोटा हाथी पलटने से एक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 2 बच्चों सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में भर्ती कराया गया है। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं के मुताबिक अमृतसर के मेहता गांव से कुछ श्रद्धालु छोटे हाथी पर सवार होकर नकोदर स्थित एक धार्मिक स्थान पर माथा टेकने जा रहे थे।
रास्ते में गांव कांजली के पास टायर फटने से उनका हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि जब वे गांव कांजली के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी का टायर फट गया। जिससे छोटा हाथी अचानक पलट गया। इस हादसे में 2 छोटे बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल कपूरथला लाया गया। डॉ. सिद्धार्थ बिंद्रा ने बताया कि घायल मनजोत सिंह (23) पुत्र मंगल सिंह निवासी मेहता की इलाज के दौरान मौत हो गई और अन्य 10 लोगों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।