फगवाड़ा : शहर में शीला महंत के चेले ज्योति महंत और गौरी महंत द्वारा अपने इलाके में बधाई मांगने के दोरान जहां सोनिया महंत ने अपने चेलों के साथ उनपर हमाल कर उन्हैं घायल करने की खबर सामने आई है। गौरी महंत नें जेरे इलाज सिविल अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोनिया महंत ने अपने चेलों की ओर से मेहली गेट में उन पर हमला कर दिया।
गौरी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक घर में विवाह होने के बाद बधाई मांगने गए थे, अचानक नीचे से आवाजें आने लगी कि आज उनको घेर लो जाने नहीं देंगे। उन्होंने आते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी । मुझे सीडीओ से नीचे ले जाते समय किसी तीखी चीज से उनके पेट पर हमला करने की कोशिश की जो मेरी चीची उंगली में जा लगी ओर मेरी उंगली की हड्डी टूट गई। ज्योति महंत और गौरी महंत ने फगवाड़ा पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गौरी महंत के भाई ज्योति महंत ने मीडिया को बताया कि उनके गुरु अशोक शाह की हाजिरी में शहर के इलाकों का बंटवारा हुआ था। सोनिया महंत उनके इलाके में बधाई मांग रही है ओर उनके साथ मारपीट कर रही है।