Punjab News: घर में धमाका होने से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल

कपूरथलाः फगवाड़ा के शिवपुरी के पास मकान की छत पर जोरदार धमाका होने से 2 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से ज़ख्मी हुए बच्चों की हालत गंभीर को देखते हुए उन्हें जालंधर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था।

मगर स्थिति में कोई सुधार न होने के चलते जालंधर से दोनों बच्चों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। फिलहाल बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के दौरान इलाके में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में पता चला कि धमाका पटाखे की पोटाश से हुआ है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी फगवाड़ा के एसएचओ अमनदीप नाहर ने कहा कि जांच जारी है, जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि उक्त ब्लास्ट क्यों हुआ था। पुलिस ने पोटाश और अन्य सामान को बरामद करके कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक जांच में ब्लास्ट का कारण लोहे की रॉड वाला बम को बताया गया है। लोहे की रॉड में पड़ने पड़ने वाली पोटाश को पीसते समय ये हादसा होने की आशंका है।

 

 

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *