फगवाड़ा। गांव माधोपुर के स्टेडियम से संदिग्ध हालातों में एक नौजवान का शव मिलने का मामला सामने आया है। वहीं, सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान गौरव पुत्र गुरदेव लाल वासी गांव हरदासपुर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि नौजवान एक दिन पहले दोपहर को अपने घर से निकला था जो लौटकर वापस घर नहीं आया।
जिसके बाद आज हमें सूचना मिली की नौजवान का शव मिला है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारियों नहीं बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव माधोपुर के स्टेडियम में एक नौजवान के लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया गया है।
Add a comment