फगवाड़ाः किसानों द्वारा लगातार दूसरे दिन धान की खरीद और लिफ्टिंग ना होने के चलते किसानों द्वारा हाईवे जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि बीते दिन जालंधर डीसी हिमांशु अग्रवाल से मीटिंग करके जालंधर के लिए उनकी सहमति बनी थी, लेकिन होशियारपुर प्रशासन के साथ उनकी सहमति नहीं बनी है। जिसके चलते आज किसानों ने जालंधर-फगवाड़ा हाईवे शुगर मिल चौक पर धरना लगा दिया है।
Add a comment