फगवाड़ा/राजेश: शहर के बांसां वाला बाजार में दो दुकानदारों में बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। जिसके बाद पुलिस को दी शिकायत में एक दुकानदार ने दूसरे दुकान के लड़के पर मारपीट, पगड़ी उतारने, दाढ़ी खींचने व गाली-गलौज करने का गंभीर आरोप लगाए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जेयू ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि वर्मा ज्वेलर्स की दुकान के 2 लड़के विनय वर्मा और सौरव वर्मा उसकी दुकान पर आए और उसकी पगड़ी उतारने के साथ- साथ उसकी दाढ़ी खींचने लगे। आरोप है कि उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज की। जिसका सीसीटी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें उक्त नौजवानों का उनके मारपीट वीडियो साफ देखी जा सकती है।
वहीं दूसरे पक्ष के दुकानदार ने बताया कि जब वह दुकान के बाहर लड्डू खा रहा था तो उक्त दुकान के मालिक ने उसके साथ गाली-गलौज की। जबकि वह अपनी दुकान के सामने खड़े होकर लड्डू खा रहे थे। इसका विरोध करने पर उक्त दुकानदार ने आकर उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। वहीं पगड़ी उतारने और दाढ़ी खींचने के आरोप को दुकानदार ने निराधार बताया हैं। इस झगड़े की जानकारी मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ अमनदीप नाहर पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की। जिसके बाद अलग-अलग धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।