फगवाड़ाः शहर में आए दिन चोरी और लूटपाट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का महौल पा जा रहा है। ताजा मामला फगवाड़ा के पलाही रोड से सामने आया है। जहां पर एसबीआई के एटीएम को निशाना बनाते हुए चोरों नगदी लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार चोरों ने गैस कटर से एटीएम से काटकर वारदात को अंजाम दिया। चोर मशीन से नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही एसपी फगवाड़ा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।
बता दें कि एक दिन पहले ही शुगर मिल चौक पर दो बाइक सवार तेजधार हथियारों के बल पर दुकान मालिक से नगदी लूटकर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में कोई आरोपी को पुलिस काबू नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी तरफ एटीएम की वारदात सामने आ गई। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर में गश्स बढ़ाई जाए ताकि चोरी और लूट की वारदातों को नकेल कसी जा सके। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।