बालियां, चेन और पर्स छीनकर हुए फरार
फगवाड़ा/राजेश : बाइक सवार लुटेरो ने दो औरतें समेत बच्चों को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खरीदारी करने के बाद अपने गांव कोटली जाते हुए दो एक्टिवा सवार औरतों को मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया और उनके कानों की बालियां, चैन और उनका पर्स छीनकर फरार हो गए। जिस की सूचना मिलते ही गांव के कुछ लोगों ने दोनों औरतों और बच्चों को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर औरत की हालत गंभीर देखते हुए उसे जालंधर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जख्मी औरतों की पहचान अमरजीत और सोनिया गांव कोटली के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए सबका पंच गुरमेल सिंह ने बताया कि यह सब कुछ पुलिस की दी गई डील की वजह से हो रहा है। क्योंकि दो दिन पहले ही उन्होंने तेजधार हथियारों और बाइक समेत एक लुटेरे को पुलिस के हवाले किया था। मगर पुलिस ने बिना पंचायती सहमति के लुटेरे को छोड़ दिया। वही जब दोसांझ कला चौकी के इंचार्ज से संपर्क करने को चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया।