फगवाड़ाः कपूरथला के फगवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां यात्रियों से भरी पीआरटीसी बस ब्रीजा गाड़ी पर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार कार को एक एएसआई चला रहा था और उसमें उनका परिवार सवार था। वहीं दोनों गाड़ियों की टक्कर के दौरान गैस से भरा कंटेनर ने बस के पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद देर रात हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए गैस से भरे कटेनर के चालक इंद्रजीत ने बताया कि वह लालड़ी से आ रहे थे। इंद्रजीत ने कहा कि बस वाले ने एकदम ब्रेक लगा दी। जिसके चलते वह भी ब्रेक लगाते हुए रेलिंग के किनारे पहुंच गया। इंद्रजीत का कहना है कि पहले कार चालक ने ब्रेक लगाई, जिसके बाद उसके पीछे बस चालक ने ब्रेक लगा दी। इसके बाद उसने ब्रेक लगाई, जिसके चलते यह हादसा हो गया। हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है। बस में सवार कुछ सवारियां घायल हुई है।
हादसे में अगर गैस लीक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं अन्य कार चालक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने बस से शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। व्यक्ति ने बताया कि कैटर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं गाड़ी चालक भूपिंदर ने बताया कि बस चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी और गाड़ी पर पलट गई। हादसे में परिवार गाड़ी में मौजूद था। हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। हादसे में बस और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।