फगवाड़ा/राजेश कुमार: एसएसपी नवनीत सिंह बैंस के दिशा निर्देशों पर फगवाड़ा पुलिस ने होटल मालिक को ब्लैकमेलिंग के मामले में निजी पोर्टल के पत्रकार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है। डीएसपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि दीप oyo होटल के मालिक गगनदीप ने सतनाम पुरा पुलिस को शिकायत दी थी कि निजी पोर्टल के पत्रकार अशोक ने उसके होटल की कोई आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी। जिससे वह घबरा गया और उसने पत्रकार अशोक को ऐसा करने से मना किया।
अशोक ने वीडियो वायरल न करने की एवज में गगन से 2 लाख रुपए की मांग की। लेकिन डील 10 हजार रुपए में तय हुई और होटल मालिक गगन ने 10 हजार रुपए उसे दे दिए जिसके बावजूद पत्रकार उसे और पैसे मांग कर ब्लैकमेल कर रहा था। जिस पर कारवाई करते हुए थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने पत्रकार अशोक पर आइपीसी की धारा 384,506 में मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने अशोक से 9000 रुपयों की नगदी भी बरामद की है।