फगवाड़ाः कपूरथला जिले के अधीन आते फगवाड़ा में दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। जहां दोनों दुकानों से नगदी लेकर चोर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए गोबिंदपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि उसकी शाम नगर में दुकान है। उसे आज सुबह फोन आया और बताया कि चोर दो दुकानों को निशाना बनाकर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान के साथ चोर दूसरी दुकान के ताले तोड़कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों दुकानें चिकन की है, जहां दूसरी दुकान से साढ़े नौ हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पीड़ित रवि की दुकान से 12 से 13 हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए।
वहीं दूसरी दुकान के मालिक मितलेश ने बताया कि उसकी दुकान से चोर नगदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान चोर तिजौरी से नगदी लेकर फरार हो गए। तिजौरी भी दुकान से कुछ दूरी पर बरामद हुई है। पीड़ित दुकानदारों द्वारा चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं सीसीटीवी फुटेज में 2 चोर मुंह ढके हुए घूमते दिखाई दे रहे है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित दोनों दुकानदारों के बयान दर्ज कर लिए गए है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।