कपूरथला: फगवाड़ा हाईवे पर खड़े ट्रक के टायर और ड्राइवर सीट पर पड़े पैसे चोर चोरी करके फरार हो गए। चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। ट्रक ड्राइवर दिनेश ने बताया कि वह कपूरथला से गाड़ी लोड करके बनारस के लिए जा रहा था। जब वह फगवाड़ा के पास पहुंचा तो उसकी गाड़ी का टायर फट गया। उसके बाद उसने गाड़ी को साइड लगाकर पेंचर लगाने के लिए दुकान को ढूंढना शुरू किया।
तभी बोलोरो गाड़ी में आए कुछ लड़कों ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और 10-12 किलोमीटर करीब दूर ले गए। जहां पर जाकर उन्होंने उनके साथ मारपीट की। जब वह पैदल ही वापिस अपनी गाड़ी के पास आए तो देखा कि ट्रक के पिछला टायर और गाड़ी में पड़े मोबाइल और 5 हजार रुपए कैश गायब हो गए थे। पीड़ित द्वारा थाना सिटी फगवाड़ा के पुलिस को शिकायत दे दी गई है।