फगवाड़ाः सिविल अस्पताल में कुछ समय पहले बने जच्चा-बच्चा वार्ड की दीवार अचानक गिर गई। गनीमत यह रही कि घटना से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि अस्पताल के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इस अस्पताल का उद्घाटन 1 नवंबर 2022 को अपनी उपस्थिति में किया गया था। इतने कम समय में करीब 25 फुट ऊंची दीवार गिरकर ढह गई, जिससे पंजाब हेल्थ कॉर्पोरेशन के अधिकारियों और ठेकेदार की कार्यशैली पर कई प्रकार के सवाल उठने लगे हैं।
अस्पताल में सैंकड़ों मरीज और उनके परिवार के सदस्य इलाज कराने और हालचाल जानने आते हैं। अस्पताल की नई बनी बिल्डिंग की खराब हालत को देखते हुए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन को चाहिए कि जिस भी ठेकेदार द्वारा इस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली का आकलन कर उचित कार्रवाई की जा सके।
इस पूरे मामले पर जब सिविल अस्पताल की एसएमओ परमिंदर कौर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी सिविल सर्जन और पंजाब हेल्थ कॉर्पोरेशन के कर्मचारियों को दे दी गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती है या फिर किसी और बड़े हादसे का इंतजार करती है।
