फगवाड़ाः कपूथला जिले के फगवाड़ा में सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां कुछ नौजवानों द्वारा डंडो के साथ बेरहमी से युवक को पीटा गया। दिल दहलाने वाली घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा सकता है कि नौजवान सड़क पर लिटा हुआ है और उस पर कुछ नौजवानों द्वारा जानवरों की तरह डंडे बरसाए जा रहे है। वहीं घटना में घायल नौजवान को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। दूसरी ओर घटना की शिकायत परिवार द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने 5 बायनेम नौजवानों के साथ 10 से 15 लोगों पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Phagwara News: दिल दहलाने वाली घटना, सरेआम युवक पर नौजवानों ने किया हमला, FIR दर्ज, देखें वीडियो pic.twitter.com/oEZsXDjZ42
— Encounter India (@Encounter_India) June 5, 2025
पुलिस ने सुख बरसा, पकंज, अनमोल वालिया, शिवम पुरी और हरमन सहित 10 से 15 नौजवानों पर मामला दर्ज किया है। वहीं 19 वर्षीय पीड़ित कपिश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पेट्स नाम की दुकान बाबधिया फगवाड़ा में चलाता है। 2 जून को लगभग 07:40 बजे शाम वह दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान कुछ नौजवान गाड़ी नंबर PB-09-B-7071, दूसरा PB-10-CT-5501 था और एक अन्य गाड़ी पर सवार होकर आ गए। पीड़ित ने कहा कि इन लोगों में एक सुख बसरा, पंकज अनमोल वालिया, शिवम पुरी, हरमन और अन्य लगभग 10-15 अज्ञात व्यक्ति थे। जिन्होंने गाड़ी से उतरे तो उसकी डंडो से पिटाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान हरमन नामक नौजवान ने उसके सिर और मुंह पर प्रहार किया, जिसके बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान हमलावारों ने मिलकर लोहे के खंड़े, बेसबॉल बैट सहित अन्य डंडों से उस पर प्रहार किया। इस की दौरान उनके साथ 10 से 15 अज्ञात लोग हमले में शामिल थे। हमलावारों उसे अधमरा कर दिया, जिसके बाद शोर सुनकर गली में जमा होने लगे। सभी लोगों को एकत्र देखकर आरोपी मौके से भाग गए।
पीड़ित ने आरोप लगाए है कि लड़ाई के दौरान हमलावार उसके गले में पहना सोने का लॉकेट भी छीनकर ले गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ पिता वरिंदर पाल ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया। वहीं थाना सिटी फगवाड़ा के एएसआई सुनिल कुमार ने पीड़ित के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन दूसरी ओर परिवार का आरोप हैकि एफआईआर में पुलिस ने मुख्य दोषियों के नाम नहीं लिखे है। उक्त मुख्य दोषी अभी भी सरेआम घूम रहे है और वह उसे दोबारा नुकसान पहुंचा सकते है।