फगवाड़ाः शहर के गांव रिहाना जट्टा में पगड़ीधारी सिख गुरप्रीत सिंह का अपाहिज व्यक्ति सहित बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में गांव के पंच गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना को लेकर एसपी सिटी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर मामला उनके ध्यान में आया था। इस मामले में उनकी टीम ने गहनता से जांच की तो पता लगा की वायरल वीडियो में गांव रिहाना जट्टा की है। जहां महिला को पीटने वाला सिख युवक गांव का पंच गुरप्रीत सिंह है।
एसपी ने कहाकि गुरप्रीत सिंह और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला बलजीत कौर के बीच में दीवार को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर गुरप्रीत सिंह ने महिला को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ बलजीत कौर के बयान दर्ज करके केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में गुरप्रीत महिला को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं व्यक्ति द्वारा महिला और अपाहित व्यक्ति से गाली गलौच की गई। इस घटना में गुरप्रीत सिंह द्वारा हथियार से दो बार हमला करने की कोशिश भी की गई। हालांकि वहां पर मौजूद महिलाओं द्वारा उसे रोक लिया गया। वायरल वीडियो में गुरप्रीत विकलांग व्यक्ति पर भी हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन जब पीड़ित परिवार का सदस्य वीडियो बनाता है तब वह डर जाता है और पीछे चला जाता है।
जिसके बाद वह तीखी वस्तु उठाकर मारने के आता है। हालांकि महिलाओं द्वारा उसे रोक लिया जाता है। काफी देर बहसबाजी होने के बाद युवक कुछ दूरी से बेलचा मारने के लिए उठाकर ले आता है। हालांकि इस बार महिलाओं द्वारा उसे रोक लिया जाता है। इसके बाद वह पीड़ित महिला पर गाली गलौज करने का आरोप लगाने लग जाता है। महिला ने कहा कि वह मजदूरों के साथ नींव खोदने को लेकर बात कर रही थी, लेकिन उसके बाद गुरप्रीत चाचा मंजीत सिंह के साथ मिलकर उससे विवाद करने लगा।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस घर आई। जिसके बाद पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाए है कि उसके धमकियां भी गुरप्रीत द्वारा दी गई।