कपूरथलाः फगवाड़ा की शुगर मिल के पुल के नीचे सड़क हादसा हो गया। जहां लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मदन लाल ने बताया कि वह जब लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पुल के नीचे लेकर जा रहा था तो अचानक एक व्यक्ति उसके ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी के एएसआई जतिंदर पाल मौके पर पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। मामले की जानकारी देते हुए एएसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शुगर मिल के नीचे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान सोहन लाल निवासी अकालगढ़ के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फगवाड़ा भेज दिया है। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।